Hello दोस्तों आजकल चाहे कोई भी Competitive exam हो , जैसे UPSC , SSC , Bank , Railway , RPSC , Delhi Police , Rajasthan Police SI , Constable , Patwari , Gram Sevak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न पूछे जाते है तो इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Current Affairs Today and Current Affairs 2022 in Hindi for All Competitive Exam in Hindi आपको यहाँ प्रदान करने वाले है|
Latest Current Affairs in Hindi For All Compitative Exams | Today Current Affairs in Hindi
हैलो साथियों आप सभी का Gyandevta.in परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज - कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Gyandevta.in Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहां से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी से निवेदन है कि निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर ले।
इन्हे भी पढ़े :-
करंट अफेयर्स प्रश्नावली, 13 july 2022 Current Affairs in Hindi , 13 july current affairs hindi, 13 july current affairs in hindi, 13 july Current Affairs,Current Affairs Today 2022 ,Current Affairs 2022 in Hindi,Today current Affairs in Hindi,Today current Affairs,Daily Current Affairs Pdf in Hindi ,13 july 2022 Current Affairs .
यह भी पढ़े:- Current Affairs 2022 in Hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS 13 July 2022
Top Hindi current affairs questions and answers of 13 July 2022 in Hindi
Q.1 किसने अकासा एयर को “एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट” दिया है?
Ans. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
Explanation |
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में अकासा एयर को "एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट" दिया है. यह एक एक स्टार्ट-अप कैरियर है, जिसे जाने-माने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने प्रमोट किया है । |
Q.2 हाल ही में किसे G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है?
Ans. अमिताभ कांत
Explanation |
सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को हाल ही में G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना है. वे पीयूष गोयल की जगह लेंगे,उन्हें सितंबर 2021 में G-20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था। |
Q.3 किसने हाल ही में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा “तिहान” का उद्घाटन किया है?
Ans. जितेंद्र सिंह
Explanation |
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, जितेंद्र सिंह ने हाल ही में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा "तिहान" का IIT हैदराबाद के परिसर में उद्घाटन किया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 130 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ यह नेविगेशन सुविधा विकसित की है । |
Q.4 सर्बिया नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कौन सा विंबलडन पुरुष खिताब और 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
Ans. सातवाँ
Explanation |
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में सातवाँ विंबलडन पुरुष खिताब और 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. वही कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने ट्यूनीशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन में महिला एकल खिताब जीतने के साथ शानदार वापसी की है । |
Q.5 किस संस्था ने स्पेन के अल्वारो लारियो को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
Ans. इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट
Explanation |
इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ने हाल ही में स्पेन के अल्वारो लारियो को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. लारियो 1 अक्टूबर 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे और चार साल का कार्यकाल पूरा करेंगे । |
Q.6 किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को जीवनभर के लिए वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष चुने गए है?
Ans. आंध्र प्रदेश
Explanation |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को जीवनभर के लिए युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (वाईएसआरसी) के अध्यक्ष चुने गया है. मार्च 2011 में कांग्रेस से अलग होने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआरसीपी की स्थापना की थी । |
Q.7 श्रीराम जनरल इंश्योरेंस और किस बैंक ने हाल ही में कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. सिटी यूनियन बैंक
Explanation |
सिटी यूनियन बैंक और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने हाल ही में कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए है. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने पूरे भारत में अपने 727 कार्यालयों के नेटवर्क के माध्यम से श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए एक कॉर्पोरेट सेटअप में एक समझौता किया है । |
Q.8 विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन हाल ही में किस देश में किया गया है?
Ans. चीन
Explanation |
चीन के सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा विश्व शांति मंच 2022 का दसवां संस्करण बीजिंग में आयोजित किया गया है. चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत पैनल इस चर्चा में शामिल हुए, इस अवसर पर, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ब्रिक्स देश एक साथ मिलकर दुनिया के लिए बहुत योगदान दे सकते हैं । |
नोट :- ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को शेयर करे और हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं । धन्यवाद…….
0 Comments