नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | नीरज चोपड़ा का बायोग्राफी | नीरज चोपड़ा का भाला फेंक एथलीट | नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड | नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक | नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता | शेड्यूल | नीरज चोपड़ा जाति | धर्म | नीरज चोपड़ा किस समाज से है | नीरज चोपड़ा कहां के रहने वाले है | संबंधित खेल | हाईट | नीरज चोपड़ा के भाले का वजन | नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था | Neeraj Chopra Biography | Neeraj Chopra Javelin Throw in Hindi | Tokyo Olympic 2021 | Gold Medal | Neeraj Chopra Best Throw | Neeraj Chopra World Ranking | Height | Neeraj Chopra Record | Neeraj Chopra Salary | Religion | Caste ||
![]() |
नीरज चोपड़ा का सम्पूर्ण जीवनी | Neeraj Chopra Biography in Hindi |
नमस्कार दोस्तों, आप सब के लिए आज हम गोल्डन बॉय यानी नीरज चोपड़ा के बारे में जानेंगे. आज हम इस लेख में नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय ( Biography ) के बारे में जानेंगे । तो आइए इस लेख को शुरू करते हैं ।
नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय Hindi में
नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक खिलाड़ी है । जिन्होंने हाल ही में Tokyo Olympics 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जैवलिन थ्रो( भाला फेंक ) करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है ,और अपना एवं भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर एक इंटरनेशनल रिकॉर्ड बना लिया है जिसे कोई भी पार नहीं कर सका। इनके भाला फेंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्हें आर्मी में भी शामिल किया गया है। तो आइये इनके जीवन के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
इस पोस्ट में क्या है (toc)
नीरज चोपड़ा(golden boy) का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)
नीरज चोपड़ा का जन्म(Birth)
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था।
नीरज चोपड़ा का परिवार
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और उनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं, जबकि इनकी माताजी हाउसवाइफ है। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं, जिनमें से ये सबसे बड़े हैं।
नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education)
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा में रहकर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
नीरज चोपड़ा के कोच(Neeraj Chopra Coach)
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।
नीरज चोपड़ा का उम्र (Neeraj Chopra Age Detail)
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान में 23 साल उम्र है, हालांकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। यह अभी अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी मंजिल की ओर लगा रहे हैं। नीरज चोपड़ा के लव अफेयर के बारे में भी हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
नीरज चोपड़ा का सोशल मीडिया अकाउंट्स (Neeraj Chopda Social Media Accounts)
नीरज चोपड़ा का एथलीट करियर(Javelin Throw Athlete)
भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो ₹7000 का था। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00,000 का भाला खरीदा था। नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था। इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए।
नीरज चोपड़ा का भाला फेंक रिकॉर्ड
• साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को हासिल किया जाता है।
• नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।
• नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता साल 2015 में आयोजित हुई थी।
• नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और गोल्ड मेडल हासिल किया था।
• साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल को प्राप्त किया।
• साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
• साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया का नाम रोशन किया।
• नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर हैं।इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।
• साल 2020 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता ।
• साल 2022 में नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्तान गेम्स में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
नीरज चोपड़ा Tokyo ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic Match 2020)
टोक्यो ओलंपिक 2020 शुक्रवार 23 जुलाई 2021 को शुरू हुआ था जिसमे जैवलिन थ्रो का फाइनल मैच जोकि 7 अगस्त शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया था,इस मैच में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, और भारत के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 6 राउंड में से पहले 2 राउंड में ही 87.58 की सबसे ज्यादा डिस्टेंस का रिकॉर्ड सेट कर दिया था, जिसे अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका और अंत में नीरज चोपड़ा की पोजीशन पहले नंबर पर ही बनी रही और वे स्वर्ण पदक विजेता बने ।
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में परफेक्ट जैवलिन थ्रो कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक का पहला मेडल दिलाने के लिए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत किया। नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर की कोशिश के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में अपनी पोजीशन बनाने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रो के प्लेयर बने है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें golden boy के नाम से भी पुकारा जाने लगा ।
नीरज चोपड़ा का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो (Best Throw of Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मैच में 87.58 डिस्टेंस का है।
इससे पहले नीरज चोपड़ा, जो ग्रुप में 15 वें स्थान पर भाला फेकते थे, अब उन्होंने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking)
नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो की कैटेगरी में चौथे स्थान पर है।
नीरज चोपड़ा का वेतन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा की वार्षिक आय लगभग 15 लाख रुपये थी। ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतने के बाद मिलने वाले इनामों के हिसाब से नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति अब लगभग 16 करोड़ की हो गई है।
नीरज चोपड़ा को अब तक में मिले पुरस्कार (Medal and Award)
नीरज चोपड़ा आर्मी ऑफिसर करियर(Neeraj Chopra Army Officer career)
नीरज चोपड़ा एक एथिलीट बनने से पहले भारतीय सेना में एक सूबेदार के रूप में कार्यरत थे ।वे इसमें जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर थे, उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी, और वे इतनी उम्र में राजपूताना राइफल्स चलाया करते थे।
नीरज चोपड़ा ने इतिहास में अपना नाम कैसे दर्ज किया
- साल 2022 में नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्तान गेम्स में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
- भारत को पहली बार ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है. इसके लिए भारत को कोई भी मैडल इसके लिए नहीं मिला है.
- सन 2008 में निशानेबाजी में अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला स्वर्ण पदक जीता था. जिसके बाद आज दूसरी बार नीरज चोपड़ा भाला फेंक में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले दुसरे भारतीय बन गये हैं.
- भारत को 13 साल बाद ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय नीरज चोपड़ा हैं.
- नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथिलीट बन गये हैं.
- भारत ने आज से 121 साल पहले एथलेटिक्स में पहला पदक जीता था. इसके बाद आज नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
- नीरज चोपड़ा ने मंगलवार 14 जून 2022 को पावो नूरमी गेम्स 2022 मैं अपना खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहाँ इन्होने 89. 30 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो का प्रदर्शन किया है ।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को मिलने वाली इनामी राशि
नीरज चोपड़ा ने जब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता उसके बाद न सिर्फ नीरज इससे खुश है बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, एवं विभिन्न राज्य मंत्री के साथ ही सभी देशवासी नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। इसी के चलते उन्हें अलग – अलग जगह से
विभिन्न ईनाम देने की घोषणा की जा रही है । जोकि इस प्रकार है –
- हरियाणा राज्य में रहने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा की सरकार ने 6 करोड़ रूपये नकद ईनाम,सरकारी नौकरी एवं आधी कीमत पर जमीन देने का फैसला किया है।
- देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रूपये नगद राशि देने का ऐलान किया है।
- नीरज चोपड़ा को गोरखपुर नगर निगम की ओर से 1 लाख रूपये का ईनाम दिया गया है और साथ ही भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत भी किया है।
- BCCI ने भी यह घोषणा की है कि वे भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये का नगद ईनाम देंगे ।
- आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये का ईनाम देने का फैसला किया है।
- इंडिगो कंपनी ने नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए अनलिमिटेड फ्री ट्रेवल देने की भी घोषणा की है।
कुछ Important Facts About Neeraj Chopra
- नीरज चोपड़ा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पहले भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता बने।
- नीरज चोपड़ा का पहला एथलीट जान ज़ेलेज़नी है, जो एक सेवानिवृत्त चेक ट्रैक और फील्ड एथलीट है।
- नीरज चोपड़ा के पसंदीदा राजनेता नरेंद्र मोदी हैं।
- नीरज चोपड़ा को ट्रैवल करना पसंद हैं।
नीरज चोपड़ा latest news
नीरज चोपड़ा का धमाल जारी, कुओर्तान गेम्स में किया स्वर्ण पदक पर कब्जा
कुओर्तान(फिनलैंड): भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर धमाल मचाते हुए फिनलैंड में चल रहे कुओर्तान गेम्स में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। यह नीरज चोपड़ा का ओलंपिक खेलों के बाद पहला गोल्ड है। शनिवार को उन्होंने 86.69 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्पर्धा में कोई खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बराबर थ्रो नहीं फेंक सका और उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
No better feeling than being back on the track! Very happy to start my 2022 season with a Personal Best throw 89.30m. Thank you @paavonurmigames for a great experience and congrats to Oliver Helander for the win. Next stop @KuortaneGames.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) June 15, 2022
आप सभी के support के लिए धन्यवाद | 🇮🇳🙏🏻 pic.twitter.com/FO7INKMagq
FAQ -
Q : नीरज चोपड़ा कौन है ?
Ans : भारतीय एथलीट जैवलिन थ्रो( भाला फेंक ) के खिलाड़ी है।
Q : नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था ?
Ans : नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 हुआ था।
Q : नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ?
Ans : नीरज चोपड़ा का उम्र 23 साल है ।
Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है ?
Ans : नीरज चोपड़ा की हाइट 5 फुट 10 इंच है ।
Q : नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ?
Ans : नीरज चोपड़ा की जाति हिन्दू रोर मराठा है ।
Q : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2020 का बेस्ट थ्रो कितना है ?
Ans : 87.58 मीटर
Q : जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है ?
Ans : 90.57 मीटर
Q : नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है ?
Ans : 800 ग्राम
Q : नीरज चोपड़ा किस समाज से है ?
Ans : मराठा
Q : नीरज चोपड़ा कहां के रहने वाले हैं ?
Ans : पानीपत, हरियाणा
Q : नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित हैं ?
Ans : जैवलिन थ्रो( भाला फेंक )
0 Comments