table of Content (toc)
• इस पोस्ट में हम भारत के राष्ट्रीय उद्यान (National parks of India) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं। |
• राष्ट्रीय उद्यानों में मवेशियों के शिकार और चराई पर पूरी तरह से प्रतिबंध होता है।अभयारण्य में मानव गतिविधि की अनुमति है लेकिन राष्ट्रीय उद्यान में किसी भी मानव गतिविधि की अनुमति नहीं होती है।
• भारत में अभी 104 राष्ट्रीय उद्यान हैं।
• भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान(national park) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान हैं जो कि नैनीताल ( उत्तराखंड ) में है इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 की हुई थी । जिम कार्बेट पार्क से रामगंगा नदी बहती है ।
• भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान जम्मू कश्मीर के लेह जनपद में है इसका नाम हिमिस नेशनल पार्क है ।
• देश में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में है ।
• भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सलीम अली को बैडमैन ऑफ इंडिया कहा जाता है सलीम अली राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में है ।
• मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है ।
• उत्तराखण्ड के नंदा देवी के शिखर पर स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान पार्क 1982 में राष्ट्रीय उद्यान बना । इस क्षेत्र के अंतर्गत फूलों की घाटी है ।
• दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जो की उत्तर प्रदेश और नेपाल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है । इसे 1977 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया ।
यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल मानस राष्ट्रीय उद्यान ( असम ) देश का चर्चित टाइगर और एलीएंट रिजर्व भी है । इसका नाम मानस उद्यान के पश्चिम से बहने वाली मानस नदी के नाम से पड़ा है । एक सींग वाला गैंडा के लिए प्रसिद्ध हैं।
भारत के राष्ट्रीय उद्यान List of National Parks of India in 2021
नीचे दी गई सूची में सारे राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) उनके राज्य के अनुसार दिए गए हैं :-
भारत के राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न Important Question of National park in india in Hindi :-
1. वर्तमान 2022 में भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
उत्तर :- भारत में वर्तमान समय में कुल 106 राष्ट्रीय उद्यान है हाल ही में 5 जून 2021 को असम राज्य में स्थित रायमोना राष्ट्रीय उद्यान को भारत के 106 वें राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया गया है।
2. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर :- भारत के उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित हेली राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है हेली राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 1936 में की गई थी वर्तमान समय में राष्ट्रीय उद्यान को जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है।
3. भारत का पहला समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर :- गुजरात राज्य में कच्छ के रण क्षेत्र में स्थित मरीन राष्ट्रीय भारत का पहला समुद्री राष्ट्रीय उद्यान है इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1982 में की गई थी तथा यह राष्ट्रीय उद्यान लगभग 163 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
4. भारत का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर :- मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भारत का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है या भारत के साथ ही विश्व का भी एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है या राष्ट्रीय उद्यान मणिपुर के लोकतक झील में स्थित है जिसे विश्व का एकमात्र तैरते हुए झील के नाम से भी जाना जाता है केबुल लामजाओ को वर्ष 1977 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
5. भारत का पहला गोल्डन टाइगर कहां देखा गया था ?
उत्तर :- भारत के असम राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भारत का पहला गोल्डन टाइगर देखा गया यह भारत का एकमात्र गोल्डन टाइगर है।
6. भारत में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर :- भारत में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में है वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 12 राष्ट्रीय उद्यान है।
7. उत्तर प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
उत्तर :- वर्तमान 2022 में उत्तर प्रदेश में केवल एक राष्ट्रीय उद्यान है उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर जिले में स्थित दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।
Jharkhand General Knowledge :-
0 Comments