रिलायंस जियो(Reliance Jio)में मुख्य निवेशकों की सूची :-8 मई 1973 को धीरूभाई अंबानी ने महाराष्ट्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL ) की स्थापना की थी। वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश अंबानी है । मुकेश अंबानी विश्व में सबसे आमिर व्यक्तियों की सूचि में सामील है ।
अपने आपको कर्ज मुक्त बनाने के लिए रिलायंस जिओ ने मार्च 2021 में अपनी 32.94 % हिस्सेदारी बेच दी है । किसी समय इस कंपनी पर 2.17 लाख करोड़ रुपए का कर्जा था परन्तु अब इसकी संख्या इसके मुकाबले बहुत कम रह गई है जोकि जल्द ही चुक जाएगी ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार और डिजिटल शाखा रिलायंस जियो ने सिर्फ 2 महीने में 13 निवेशकों की सहायता से 20.2 डॉलर बिलियन उठा लिए है । इस लेख में हम जानेंगे की किन किन कम्पनी ने रिलायंस जिओ में निवेश और हिस्सेदारी की है।
List of top investers in Reliance jio industries in Hindi - लिस्ट ऑफ टॉप इन्वेस्टर्स इन रिलायंस जियो इंडस्ट्रीज इन हिंदी
जियो प्लेटफार्मों में क्वालकॉम कंपनी दूसरा सबसे नवीनतम निवेशक है , इस 5G कंपनी ने 0.15 % इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए $ 97 मिलियन का निवेश रिलायंस जिओ में किया है ।
अब तक रिलायंस जिओ में 3 निवेशकों ने 32.94 % हिस्सेदारी खरीदी है . हाल ही में गूगल ने 7.73 % भागीदारी को $ 4.5 बिलियन डॉलर में ख़रीदा है ।
रिलायंस जियो के लिए निवेश करने वाली मुख्य कंपनियां है :
फेसबुक , क्वालकॉम और गूगल , सिल्वर लेक , विस्टा इक्विटी पार्टनर्स , जनरल अटलांटिक , केकेआर , मुबादला , पीआईएफ , अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ( एडीआईए ) , टीपीजी , एल कैटरटन ।
यह थी कुछ दिग्गज और बड़ी वैश्विक कंपनियों की सूची जिन सभी ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में अपनी हिस्सेदारी और निवेश किए है ।
* How to join indian army after 12th
Tags:- रिलायंस जिओ में मुख्य निवेशकों की सूची, रिलायंस जिओ में शीर्ष निवेशकों की सूची,list of top investers in Reliance jio, रिलायंस जिओ में निवेशकों क सूची और उनका निवेश
0 Comments