sachin tendulkar (toc)
Happy Birthday Sachin Tendulkar।: तब जिद के चलते जान गंवा सकते थे मास्टर ब्लास्टर, जानिए वो किस्सा ।
मुख्य बातें
* पिता से साइकिल लेने की जिद कर रहे थे सचिन
* साइकिल नहीं मिली तो नाराज होकर बालकनी में खड़े हो गए
* बालकनी की ग्रिल में फंसा सिर, मां ने मुश्किल से निकाला
8 may current affairs in Hindi
Sachin Birthday Special :
मीडिया में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों पर अकसर चुप्पी साधने वाले या मुस्कुराते हुए उन्हें टालने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी बुक ‘प्लेइंग इट माई वे’ में अपने दिल की हर बात खुल कर बताई। सचिन ने अपनी किताब में एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसे वे कभी नहीं भूल पाए। सचिन ने लिखा, बचपन में हर लड़के की तरह मुझे भी नई साइकिल लेने की जिद रहती थी। मैं पिता जी (रमेश तेंदुलकर, मराठी कवि) को कहता तो वह टाल देते। जब बार-बार वह इसे टालते गए तो मेरी नाराजगी बढ़ गई। मैं तब खेलने बाहर नहीं जाया करता था। बालकनी में खड़ा होकर अपने दोस्तों को साइकिल चलाते देखता था। एक दिन मेरा सिर बालकनी में लगी ग्रिल में फंस गया। ग्रिल में फंस गया था सचिन का सर
8 may current affairs in Hindi
सचिन ने लिखा, यह मेरे मां-बाप के लिए एक डराने वाला अनुभव था। मैं चौथी मंजिल पर था। क्योंकि बालकनी छोटी थी और उसमें ग्रिल भी लगी थी तो मैं उसे ऊपर से नहीं देख सकता था। बाहर देखने के लिए मैंने अपना सिर ग्रिल में डाल दिया। मैं बाहर देखता रहा लेकिन जब सिर निकालने लगा तो यह निकला नहीं। मैं 30 मिनट तक उसमें फंसा रहा। मेरे घर वाले बेहद परेशान हो गए। काफी कोशिशों के बाद मेरी मां ने खूब सारा तेल डालने के बाद मेरा सिर ग्रिल में से बाहर निकाला।
8 may current affairs in Hindi
घर वाले हुए थे बहुत परेशान
सचिन ने इसके बाद का हाल सुनाते हुए लिखा,- मेरी इस हरकत से तमाम घरवाले परेशान थे। पिता जी को चिंता थी कि कहीं मैं कुछ कर न बैठूं। उन्होंने कहीं से पैसे इकट्ठे किए और मुझे नई साइकिल लेकर दी। लेकिन जब साइकिल घर आई तो यह अपने साथ एक मुसीबत भी लेकर आई। नई साइकिल चलाते वक्त मेरा एक्सीडेंट हो गया। मुझे चोटें लगी थीं। पिता जी फिर से नाराज थे। वह गुस्से में थे। बोले- अब जब तक तुम ठीक नहीं होते साइकिल नहीं मिलेगी।
क्रिकेट की जब भी बात आएगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम लिए बगैर इसकी चर्चा हमेशा अधूरी रहेगी। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में दशकों तक राज किया है। दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेल चुके सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाई और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए आठ साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज भी उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं पाया। 16 साल की उम्र में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सचिन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उनके उन खास रिकार्ड्स पर जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया...
8 may current affairs in Hindi
सबसे ज्यादा 50 रन से अधिक की पारियां
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड
8 may current affairs in Hindi
Tags : Happy Birthday Sachin Tendulkar, sachin tendulkar birthday, sachin tendulkar, Sachin Tendulkar, Birthday Special Sachin Tendulkar, Tendulkar Birthday।
0 Comments