table of Content (toc)
25 April 2022 Daily Current Affairs in Hindi : Current Affairs Today 2022 , Daily Current Affairs Pdf in Hindi , 25 April 2022 Current Affairs , 25 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF , दैनिक समसामयिकी पीडीएफ हिंदी में :
Hello दोस्तों आजकल चाहे कोई भी Competitive exam हो , जैसे UPSC , SSC , Bank , Railway , RPSC , Delhi Police , Rajasthan Police SI , Constable , Patwari , Gram Sevak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न पूछे जाते है तो इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Current Affairs Today for All Competitive Exam in Hindi आपको यहाँ प्रदान करने वाले है|
DAILY CURRENT AFFAIRS 25 APRIL 2022
( 25 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स )
विश्व पुस्तक दिवस
भारत की कंपाउंड मेन्स आर्चरी टीम ने जीता गोल्ड
भारत की मेन्स कंपाउंड आर्चरी टीम ने वर्ल्ड कप स्टेज वन में गोल्ड मेडल जीत लिया है । अभिषेक वर्मा , रजत चौहान और अमन सैनी की तिकड़ी ने फाइनल में फ्रांस को 1 पॉइंट से हरा दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
रवी दहिया को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है । रवि ने यह मेडल 57 किलोग्राम भार वर्ग में T जीता । इसके अलावा बजरंग पूनिया को 65 किलो वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
यूनिकॉर्न क्लब में भारत दूसरे स्थान पर
सबसे उबरते हुए यूनिकॉर्न वाले देशों में भारत दुनिया में नंबर दो पर है । साथ ही भारत चीन से आगे हैं । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को इ को लेकर ट्वीट किया । गोयल ने कहा कि भारत में 32 उभरते हुए यूनिकॉर्न कंपनियां बनी है । जबकि चीन में भारत के मुकाबले 27 यूनिकॉर्न कंपनी बनी है । गौरतलब है कि यूनिकॉर्न क्लब में नंबर एक ही पोजीशन पर अमेरिका है वही भारत नंबर दो पर काबिज है ।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस : 24 अप्रैल 2022
देश भर में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है । पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस अथवा राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन दिवस का आयोजन किया जाता है । देश में पहली अप्रैल 2010 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया था ।
इन्हे भी पढ़ें :-
History of Jharkhand in Hindi :-
Jharkhand General Knowledge :-
Tags :- Top 10 current affairs in Hindi,top 10 current affairs, 23 April Current Affairs 2022,23 April Current Affairs in Hindi,23 April Current Affairs 2022 in Hindi,23 April Current Affairs bankers adda,23 April Current Affairs Affairs cloud, current Affairs MCQ
0 Comments